लैंड जेहाद पर प्रहार, बधाई के पात्र हैं सीएम धामीः रूपेन्द्र प्रकाश

हरिद्वार। प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने लैंड जिहाद पर प्रहार के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी को शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार का यह साहसिक कदम है। लैंड जेहाद के रूप में सरकारी सम्पत्तियों पर अवैध मजारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिससे आमजन को बहुत असुविधा हो रही थी। हरिद्वार पुलिस-प्रशासन द्वारा अवैध मजारों का धवस्तीकरण प्रशंसनीय और साहसिक कदम है। शहर के सौंदर्य में बाधक मजारें, गुंडे, बदमाशों और चोरों का अड्डा बन गयी थी। जहां से जेहादी घटनाओं के घटित होने की प्रबल सम्भावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।

हरिद्वार जिला प्रशासन बधाई के पात्र है। कांग्रेस के नेताआंे द्वारा विरोध दर्शाता है कि मुस्लिम तुष्टिकरण की होड़ लगी है। संत समाज देव भूमि का इस्लामी करण नहीं होने देगा। संत समाज सरकार की इस पहल के साथ खड़े है। आवश्यकता है कांग्रेसी अपनी मानसिकता सुधारे। मुस्लिम वोट बैंक के लालच में सही गलत का अंतर भी भूल गए। स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने कहा कि उत्तराखंड को हम कश्मीर नहीं बनने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *