फर्जी ट्रेडिंग कंपनी बनाकर लोगों से लाखों रुपए ठगने वाले सरगना को साइबर पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए सात दिनों से अलग-अलग राज्यों में घूम रहा था। आरोपी द्वारा रुद्रपुर के एक व्यक्ति से 14 लाख की ठगी की गई थी। आरोपी अब तक सैकड़ों लोगों से ठगी कर चुका है। उसके पास से तीन मोबाइल, कई सिम और कई डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस पकड़े गए ठग से पूछताछ में जुटी हुई है।
रुद्रपुर साइबर थाने के प्रभारी ललित जोशी ने बताया कि फरवरी माह में साइबर थाने रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि एक फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट के माध्यम से उससे 14 लाख रुपए ठग लिए गए हैं।
मामले में थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसके बाद से साइबर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। इस बीच टीम द्वारा पिछले सात दिनों में पांच राज्यों में खोजकर आरोपी को हरिद्वार से दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजय चावला निवासी भगीरथ पुरा इंदौर बताया। आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा फर्जी गैस मोर वेबसाइट ब्रोकिंग कंपनी बनाई गई थी। इसके लिए उसके द्वारा एक फर्जी कॉल सेंटर भी खोला गया था।
आरोपी लोगों से पहले डीमेट अकाउंट खुलवाता था। बाद में सर्विस चार्ज, जीएसटी और अन्य माध्यम से लोगों को ठगने का काम करता था। इंस्पेक्टर ललित मोहन जोशी ने बताया कि उनकी टीम पिछले सात दिनों में इंदौर, ग्वालियर, मथुरा, वृंदावन, नोएडा, मेरठ और हरिद्वार में सफर करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
साइबर पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयोग की गई फर्जी वेबसाइट, जीमेल एकाउन्ट और मोबाइल नम्बरों के बारे में सम्बन्धित कम्पनियों से पत्राचार कर आईडी के डिटेल्स प्राप्त किये गये। तब जानकारी हुई कि यह जीमेल एकाउन्ट और विभिन्न मोबाइल नम्बर इन्दौर, मध्य प्रदेश से संचालित प्रयोग किये जा रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा कई राज्यों में कई व्यक्तियों का सत्यापन करते हुये पाया गया कि इस मामले का मुख्य अभियुक्त मध्य प्रदेश इन्दौर का रहने वाला है।


