हरिद्वार। जिला एंव सत्र न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता से रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है। अधिक्ता ने सुनील राठी के नाम पर 5 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में सिडकुल थाने में मुकद्मा दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि इससे पूर्व भी सुनील राठी के नाम पर रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया था। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार के मुताबिक इस मामले में जांच टीम का गठन कर दिया गया है। जिस नंबर से रंगदारी की मांग की गई है उसके संबंध में जानकारी इकट्ठा की जा रही है। बता दें कि फिलहाल सुनील राठी हरिद्वार जेल में बंद है।