हरिद्वार। रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव लक्सर कोतवाली क्षेत्र के केहड़ा गांव के फाटक के पास मिला। मृतक की शिनाख्त मनीष पुत्र शंकर निवासी नगीना, बिजनौर यूपी के रूप में हुई है। मनीष हाल में लाल मंदिर ज्वालापुर,हरिद्वार के समीप किराए के मकान में रह रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस को केहड़ा गांव के रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त की। पता चला की मृतक मूल रूप से बिजनौर यूपी का रहने वाला था, जो हाल में हरिद्वार में ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के लाल मंदिर के समीप किराए के मकान में रह रहा था।
सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि मनीष बीती रात से लापता था। वह घर से सब्जी मंडी जाने की बात कहकर निकला था। उसके बाद वह लौटकर नहीं आया। पुलिस को घटना वाले स्थान के पास से नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


