होटल के कमरे में मिला अधेड़ का शव, फैली सनसनी

एक होटल के कमरे में एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची हल्द्वानी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से चिंकूड़ा, पटगलिया महरा गांव हल्द्वानी निवासी 54 वर्षीय राधा कृष्ण जोशी पुत्र रमेश चन्द्र जोशी बीती शाम यहां रोडवेज स्टेशन के समीप स्थित एक होटल के कमरे में ठहरा था। बुधवार को जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला को स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाल हरेंद्र चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा, तो अंदर राधाकृष्ण का शव पड़ा मिला। बताया जाता है कि मृतक जल संस्थान में कार्यरत था। पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की वजह प्रथमदृष्टया जहर खाने से बतायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *