हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर में मेहरबान पुत्र अनवार निवासी जमालपुर कलां थाना कनखल की तहरीर पर पुलिस ने 19 फरवरी को अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ मंडी स्थित उसकी दुकान से फल चोरी करने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
पुलिस को दी तहरीर में परडि़त ने बताया कि उसकी फल की दुकान से अज्ञात व्यक्ति 01 रेडा 10 डिब्बे स्ट्रौबरी 06 क्रेट संतरे चोरी कर ले गया है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने तत्काल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसके आधार पर पुलिस ने आज एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ मंे आरोपित ने अपना नाम शाहिद पुत्र जहांगीर निवासी छोटी इक्कड़ थाना पथरी जनपद हरिद्वार को चोरी का रेड़ा व 1100 नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो साथी फरार होने में कामयाब रहे। फरार आरोपितों के नाम अजय व तौफीक बताए गए हैं। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है। जबकि आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।