एक कुत्ते को गोली मारने व दूसरे कुत्ते को अपनी गाड़ी से कुचलने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र का है।
एसएसपी अभय सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के पिस्तोरा गांव निवासी बूटा सिंह ने पुलिस को उनके कुत्तों की हत्या करने के मामले में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि उनके पालतू कुत्तों को करनपुर कुंडा निवासी जितेन्द्र ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी और उसके बाद अपनी कार संख्या यूके 07 एजी 0903 से दूसरे कुत्ते की कुचलकर हत्या कर दी। आज पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। पुलिस ने आरोपी की कार और लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली है। आरोपी के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने के लिए डीएम को पत्र लिखने जा रही है।