रेलवे ट्रैक पर एक सांड के उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। हादसे के कारण ट्रेन करीब आधे घंटे तक पटरी पर खड़ी रही। जिस कारण श्यामपुर रेलवे फाटक पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने स्थिति संभाली और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से सांड को ट्रेन के नीचे से निकाला गया, जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ।
रविवार दोपहर उदयपुर एक्सप्रेस हरिद्वार से ऋषिकेश आ रही थी। ट्रेन जैसे ही श्यामपुर फाटक के नजदीक पहुंची, तभी अचानक एक सांड ट्रैक पर आ गया। इससे पहले कि ट्रेन का ड्राइवर ब्रेक लगाता सांड ट्रेन की चपेट मेे आ गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना के बाद ट्रेन करीब आधे घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही। इस वजह से ट्रेन स्टेशन पर करीब 35 मिनट की देरी से पहुंची।
पुलिस और रेलवे के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इंजन में फंसे सांड के शव को बमुश्किल बाहर निकाला, जिसके बाद ट्रेन को योग नगरी स्टेशन के लिए रवाना किया गया। रेलवे अधिकारी फिलहाल मामले की छानबीन कर रहे हैं।