उत्तराखंड में भर्ती घोटाले मामले में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के बाद राज्यभर में माहौल गरमा गया है। प्रदेश की धामी सरकार को इसी मुद्दे पर घेरने के लिए धरने पर बैठे कांग्रेस के बड़े नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ गई।’
जानकारी के मुताबिक हरीश रावत धरने पर बैठने के दौरान बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई। हरीश रावत बेरोजगार युवाओं को अपना समर्थन देने के लिए धरनास्थल पहुंचे थे।

बड़ी खबरः धरने के दौरान पूर्व सीएम हरदा की बिगड़ी तबीयत, हुए बेहोश


