हरिद्वार। स्वामी रूद्रानंद गिरि हत्याकांड़ का जिन्न फिर से बोतल से बाहर आने वाला है। यदि ऐसा होता है तो कई दिग्गज इस जिन्न की चपेट में आ सकते हैं।
बता दें कि स्वामी रूद्रांनद गिरि महाराज की 3 मार्च 2022 को गुजराज के जूनागढ़ में हत्या कर दी गई थी। उनका शव 4 मार्च को राजकोट जिले के एक गांव में नाले से बरामद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को दो दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। जिसमें से एक की जमानत हो चुकी है। 3 आरोपित अभी भी जेल में ही हैं।
अब गुजरात के जूनागढ़ निवासी एक समुदाय विशेष के लोगों ने इस हत्याकांड़ की सच्चाई सामने लाने के लिए प्रार्थनापत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि स्वामी रूद्रांनद गिरि महाराज की हत्या के पीछे का रहस्य कुछ और है, इस कारण से इस मामले की निष्पक्ष पुनः जांच करायी जानी चाहिए। जिससे असली गुनहागार कानून के चुगंल में आ सकें और उनका पर्दाफाश हो सके।