हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता वासू सिंह निवासी एसएल 171, शिवलोक कॉलोनी भभूतावाला बाग रानीपुर हरिद्वार ने जिलाध्किारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को पत्र भेजकर मां मनसा देवी मंदिर के नाम से संचालित अपंजीकृत ट्रस्ट के फर्जी व्यक्तियों द्वारा मां मनसा देवी के नाम के किए जा रहे दुरुपयोग, महिमा मंडन पर तत्काल रोक लगने, करोड़ों लोगों की आस्था, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले फर्जी व्यक्तियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने की मांग की है।
प्रेषित पत्र में वासू सिंह ने कहाकि मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट संस्था वर्ष 1972 में तत्कालीन उपनिबंधक लखनऊ के द्वारा पंजीकृत की गई थी, जिसका नवीनीकरण ना कराए जाने के कारण उक्त संस्था वर्तमान तक भी अपंजीकृत की श्रेणी में है। ऐसे में कथित अखाड़ा परिषद अध्यक्ष, स्वयंभू मनसा देवी मंदिर (अपंजीकृत) ट्रस्ट अध्यक्ष द्वारा स्वयंभू ट्रस्टी के देहांत के पश्चात मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट का नाम उपयोग कर स्वर्गवासी बिंदु गिरी को मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ट्रस्टी बताते हुए झूठी व भ्रामक सूचना का प्रचार-प्रसार मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे हैं।
कहाकि लगातार पत्राचारों व अनेकों साक्ष्य संलग्न कर शिकायती पत्रों के माध्यम से लगातार सूचित किया गया है कि मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट नामक कोई संस्था वर्तमान में अस्तित्व में है ही नहीं, जिसके विषय में पूर्व में भी प्रार्थी द्वारा मांग की गई थी, की स्वयं का महिमामंडन करने वाले (रविंद्र पुरी, अनिल शर्मा, बिंदु गिरी राज गिरी) पर प्रशासन द्वारा रोक लगाई जाए, ताकि आम जनता में भ्रामक सूचना फैलाकर प्रचार प्रसार करने वाले व्यक्तियों पर रोक लगाई जा सके, किंतु विडंबना है कि आज तक भी कोई कानूनी कार्यवाही उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध अमल में नहीं लाई गई है।
उन्होंने उच्च न्यायालय द्वारा नामित सदस्य जिलाधिकारी से जनहित, लोकहित में प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए स्वयं का फर्जी, अपंजीकृत मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के रूप में महिमामंडन कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले व्यक्ति रविंद्र पुरी, अनिल शर्मा, राजगिरी के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा जांच कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेशित करने की कृपा करें व फर्जी ट्रस्ट की आड़ लेकर मां मनसा देवी मंदिर के नाम के हो रहे दुरुपयोग पर तत्काल रोक लगाने के आदेश पारित करने की कुपा करें।
इस पत्र की प्रति वासू सिंह ने पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड, मुख्य सचिव उत्तराखंड,शासन, प्रमुख सचिव धर्मस्य विभाग उत्तराखंड, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार व शहर कोतवाल नगर कोतवाली हरिद्वार को भी प्रेषित की है।