जिस करोड़ों की लागत की पेयजल योजना के निर्माण का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने करना था, उसे स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ कर आए। मामले पर क्षेत्र के दो पार्षद भी बंटे दिखाई दिए।
दरअसल रायपुर विस कंडोली राजीवनगर क्षेत्र में अमृत योजना के तहत 198 लाख की लागत से बनने वाले ट्यूबवेल और पाइपलाइन का काम करीब दो सप्ताह से विवाद के कारण अटका हुआ था। जिस कारण स्थानीय लोगों में गुस्सा था। उन्होंने बीते सोमवार को धरना भी दिया था। जिसके बाद मंगलवार को रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ वहां पहुंचकर पूजा कर आए।
हालांकि केबिनेट मंत्री गणेश जोशी बीते सोमवार को इस बाबत पेयजल निगम अफसरों की बैठक ले चुके हैं और उन्हें नौ फरवरी को इसका शुभारंभ करना था, लेकिन इस बीच विधायक उमेश शर्मा काऊ वहां पहुंच गए और पूजा भी कर आए। उनका कहना है कि यह रायपुर विधानसभा की योजना है। मुझे जानकारी मिली थी कि शिलान्यास नहीं हो पाने के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा है। मशीन कई दिनों से खड़ी थीं। इसलिए मौके पर जाकर काम शुरू करवाया गया। इस योजना का काम जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए, ताकि आम लोगों को लाभ मिले। यह योजना रायपुर के नाम है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी आते हैं तो उनका स्वागत है।
इसके बाद ये माना जा रहा है कि दोनों के बीच क्रेडिट लेने की होड़ मची थी। वहीं क्षेत्रीय पार्षद भी मामले में बंटे मालूम पड़े। आमवाला तरला की पार्षद नीतू ने कहा कि जहां ट्यूबवेल बन रहा है, वह जगह रायपुर विधानसभा में है। इसलिए विधायक उमेश काऊ ने शिलान्यास किया। यदि राजनीति का आरोप लग रहा है तो गलत है। दूसरी ओर धोरणखास वार्ड के पार्षद चुन्नीलाल का कहना है कि चुनाव से पहले श्रेय लेने के लिए कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं। यह क्षेत्र मसूरी विस का हिस्सा है।