चोरी की फिराक में घूम रहे गैंग के 8 सदस्य दबोचे

चारधाम यात्रा पर आए तीर्थ श्रद्धालुओं के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में लगे यूपी के एक गैंग के 8 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। सभी आरोपियों का चालान कर दिया गया है।
बता दें कि इन दिनों चारधाम यात्रा अपने पूरे चरम पर है,जिस कारण योगनगरी ऋषिकेश में बाहरी प्रदेशों से आने वाले तीर्थ यात्रियों की तादात भी बढ़ गई। ऐसे में शातिर कर गैंग की सक्रियता भी बढ़ गई। जिसे देखते हुए पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कई टीमें गठित की गई।


पुलिस के मुताबिक ऐसे शातिर चोरों पर नजर रखने के लिए करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया एवं 500 मोबाइल नम्बरों के सीडीआर को खंगाला गया। जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर सोमवार को पुलिस ने ऐसे 8 लोगों को हिरासत में लिया जो चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए थे। जिनके कब्जे से नाजायज चाकू व धटनाओं में प्रयोग वाले उपकरण बरामद किए गए। पकड़े गए सभी आरोपी पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के है जो एक गैंग के सक्रिय सदस्य बताए गए। अभी आरोपियों का पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया है।


पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह सभी यात्रा सीजन व त्यौहारों के अवसर पर तीर्थ स्थलों पर आते हैं तथा घाटों पर घूमकर मौका देखकर स्नान कर रहे यात्रियों के कपडे व बैग चोरी कर ले जाते हैं। हम अधिकतर तीन-तीन व्यक्तियों की टोली बनाकर घूमते है। हमें चोरी में जो भी पैसा व जेवरात मिलता है, उसे हम आपस में बांट लेते है। हमारे तरह के कई गैंग अन्य धार्मिक स्थलों पर भी सक्रिय है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मनोज कुमार 45 वर्ष, बाबूराम 45 वर्ष, राधेश्याम 34 वर्ष, अमृत लाल 40 वर्ष, रविन्द्र कुमार 48 वर्ष, अमरजीत 34 वर्ष,अशोक कुमार 57 वर्ष, सरोज कुमार 38 वर्ष सभी निवासी गोंडा जिला, उत्तर प्रदेश बताए गए। जिनमें सरोज व अशोक पर थाना मुनिकीरेती में पहले से दो मुकदमें दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *