जनपद देहरादून के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुआंवाला के पास तीन वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों को दून अस्पताल रेफर किया गया है।
डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की सुबह 6 बजे यह दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि कुआंवाला जंगल के पास तीन वाहनों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। वाहनों की टक्कर होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। तीन वाहनों के टकराने से एक वाहन में बैठे सात लोगों में से तीन की मौत हो गई, अन्य छह लोग घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से देहरादून के दून हॉस्पिटल भेजा गया है।
डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार सुबह हुई है। कुआंवाला जंगल के पास तीन वाहन आपस में भिड़ गए। उन्होंने बताया कि एक वाहन में 7 लोग सवार थे। ये लोग देहरादून से रुद्रप्रयाग जा रहे थे। बताया जा रहा है कि एक गाड़ी ने अपना नियंत्रण खो दिया और दूसरी लाइन में आकर अन्य वाहनों से भिड़ गई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एक वाहन में 7 लोग सवार थे। जिनमें दो बच्चे, तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल थी। इनमें से एक महिला एक पुरुष और एक बच्चे की मौत हो गई। अन्य वाहनों में एक-एक व्यक्ति घायल हुए हैं। कुल छह लोगों को घायल अवस्था में 108 की मदद से दून हॉस्पिटल देहरादून भर्ती किया गया है।
डोईवाला कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। हादसे में 30 वर्षीय महिला और उसकी 5 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। टैक्सी वाहन के ड्राइवर की भी मौत हो गई है। घायलों में रुद्रप्रयाग के 72 वर्षीय बुधीराम, बुधीराम की 70 वर्षीय पत्नी जसवंती देवी शामिल हैं।