पांच हजार के इनामी अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

हरिद्वार। अलग-अलग मामलों में फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी जनपद पुलिस ने एक इनामी सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


पुलिस के मुताबिक नईम अहमद पुत्र असलम निवासी सिकरौडा थाना भगवानपुर व शिवानन्द्रे निवासी हरजौला जट्ट ने थाना भगवानपुर में चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी। चोरी की उक्त दोनों घटनाओं के खुलासे मेे लगी टीम ने मामले में लिप्त रहे अभियुक्त कुर्बान पुत्र मुस्तकीम निवासी खेलडी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी गिरफ्तारी पर दो अन्य अभियुक्तों गौरव पुत्र शेर सिह व राहुल कुमार उर्फ लगंडा पुत्र विजय कुमार का नाम भी सामने आया जो अपनी गिरफ्तार से बचने के लिए लगातार फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 5-5 हजार का इनाम घोषित किया था।


उक्त दोनों फरार इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना भगवानपुर पुलिस की गठित टीम ने गौरव पुत्र शेर सिह को गागलहेडी रोड अवि होटल व राहुल कुमार उर्फ लगंडा पुत्र विजय कुमार निवासी फतेहपुर बहादरपुर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर उ.प्र. को ग्राम फतेहरपुर बहादरपुर से धर दबोचा। अभियुक्त गौरव व राहुल पर लक्सर, गंगनहर, रुडघ्की, देवबन्द व भगवानपुर आदि कई थानों में आधा दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *