हरिद्वार। दिल्ली से दो नाबालिक लड़कियों को भगाकर लाने वाले गैर समुदाय के दो युवकों को जीआरपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मामले में दिल्ली पुलिस दोनों की तलाश में लगातार दबिश देने में जुटी हुई थी। सूचना पर पहुंची दिल्ली पुलिस हरिद्वार पहुंची है।
जीआरपी हरिद्वार पुलिस लगातार रेलवे स्टेशन पर चैकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में रविवार को जीआरपी पुलिसकर्मियों ने रेलवे स्टेशन पर दो युवक युवतियों को संदिग्धावस्था में बैठे देखे। जब उनसे पूछताछ की तो दोनों युवक हड़बड़ा गए और पुलिसकर्मियों को गुमराह करने लगे। शक होने पर पुलिसकर्मी सभी को जीआरपी थाने ले आए, जहां सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि उक्त युवक युवतियां अलग-अलग धर्म के है,इनमें लड़कियां काफी कम उम्र की हैं व नाबालिक हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष जीआरपी अनुज सिंह ने गहराई से पड़ताल की तो पता चला कि दोनों युवकों ने हरिद्वार पहुंचकर एक धर्मशाला में कमरा भी लिया था। जहां से घूमते हुए वह स्टेशन आए और फिर जीआरपी पुलिस की नजर में चढ़ गए। पूछताछ में जीआरपी को पता चला कि दोनों के खिलाफ दिल्ली के थाना-छावला में धारा 137(2) के तहत मामला भी दर्ज है। जिसके बाद जीआरपी पुलिस की सूचना पर दिल्ली पुलिस हरिद्वार पहुंची, जहां दोनों किशोरियों व आरोपी युवकों को उनके सुपुर्द कर दिया गया। दिल्ली पुलिस जीआरपी पुलिस का आभार व्यक्त कर चारों को अपने साथ लेकर दिल्ली रवाना हो गई।
बता दें कि दो दिन पूर्व भी दिल्ली से एक नाबालिक लड़की को एक गैर समुदाय के युवक संग जीआरपी पुलिस ने लाखों की नगदी संग रेलवे स्टेशन से बरामद किया था। जिसमें युवक किशोरी को बहला फुसलाकर घर से भगा कर लाया था।हरिद्वार। दिल्ली से दो नाबालिक लड़कियों को भगाकर लाने वाले गैर समुदाय के दो युवकों को जीआरपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मामले में दिल्ली पुलिस दोनों की तलाश में लगातार दबिश देने में जुटी हुई थी। सूचना पर पहुंची दिल्ली पुलिस हरिद्वार पहुंची है।