मध्य एवं उत्तर पश्चिम भारत में फैला है गिरोह का नेटवर्क
हरिद्वार। पुलिस ने शातिर बावरिया गिरोह के 06 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से 01 तमंचे, कारतूस व 03 अवैध चाकू के साथ-साथ विगत दिनों लक्सर में हुई 02 चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित नगदी व मोबाईल फोन बरामद किये गये। बरामदगी के आधार पर आरोपितों को हिरासत में लेते हुए सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपितों द्वारा लक्सर क्षेत्र में 02 टप्पेबाजी, चोरी की घटनाओं व कोतवाली मंगलौर क्षेत्र की 03 चोरी, टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपितों की निशानदेही पर लक्सर के अलग-अलग स्थानों पर चोरी की गयी नगदी बरामद की गई।
जानकारी के मुताबिक मुखबिर द्वारा लक्सर पुलिस को बदमाशों के लक्सर क्षेत्र में आने की सूचना मिली। जिस पर घेराबंदी करते हुए पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम कन्हैया पुत्र चतर सिंह निवासी अलाउद्दीनपुर थाना झिंझाना जनपद शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी बस्ती भीमगोडा पार्किंग कोतवाली नगर हरिद्वार, हैप्पी पुत्र स्व. शेरा सिंह निवासी अहमदगढ़ थाना झिंझाना जनपद शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी टीब्बा रोड, गली नंबर 1 गोपाल नगर लुधियाना पंजाब, इतवारी पुत्र चतर सिंह निवासी ग्राम अलाउद्दीन पुर थाना झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी भीमगोड़ा पार्किंग कोतवाली नगर हरिद्वार, ऋषि पुत्र साबिर निवासी ग्राम खोख्सा थाना झिंझाना शामली उप्र हाल निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार, राजू पुत्र तनिया निवासी अलाउद्दीनपुर थाना झिंझाना शामली जनपद शामली हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी भीमगोड़ा पार्किंग हरिद्वार व अर्जुन पुत्र सुरेश निवासी गड्ढा पार्किंग निकट अलकनंदा होटल रोड़ी बेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार बताए।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों का गिरोह विभिन्न बैंकों में निकासी के लिए आने वाले लोगों को टार्गेट करता था। गिरोह का एक सदस्य वाहन में बतौर ड्राइवर तैयारी हालत में रहता था। दो सदस्य बैंक के बाहर रैकी करते थे तथा दो अन्य बैंक काउंटर पर बतौर टार्गेट चुने गए खाताधारक के अगल बगल खड़े होकर भीड़ के बीच कैश पर हाथ साफ करते थे। अभियुक्तों ने टप्पेबाजी की घटनाओं से हाथ आई रकम से ही इनोवा कार और मोटर साइकिल खरीदी गई थी।
पुलिस ने आरोपितों के पास से 1 तमंचा, 03 चाकू, 01 मोबाईल कीपैड, 01 कारतूस, एक इनोवा कार, एक मोटर साईकिल, 72000 नगदी व घटना में प्रयुक्त ब्लेड बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।