हरिद्वार। बैंकों से मोटी रकम निकालने वाले बुजुर्गों व सीधे साधे लोगों को चिन्हित कर उनके साथ ठगी करने के अन्तर्राज्यीय टप्पेबाज गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से ठगी की रकम भी बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक 21 अक्टूबर को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कर्णपुर खानपुर निवासी तीरथ पाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात ठगों द्वारा कस्बा बाजार निकट एसबीआई बैक से उसकी जेब से 24 हजार रुपये चोरी करने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सैंकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके साथ ही पुलिस ने मुखबिर तत्र को सक्रिय करते हुए अन्तर्राज्यीय टप्पेबाज गिरोह के सरगना सहित 02 आरोपियों को चोरी के 20 हजार की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी देहात क्षेत्र के बैकों के बाहर घूमकर मोटी रकम निकालने वाले बुजुर्ग व सीधे-साधे लोगों को चिन्हित कर किसी तरह अपने जाल में फंसाकर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते थे।
पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते मौहम्म्द मारूफ व मलिक खान निवासीगण मौहल्ला सराय खालसा खिन्नी वाली दरगाह कोतवाली सिविल लाईन मुरादाबाद उ.प्र. बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।