हरिद्वार। अवैध हथियारों को लहराते हुए फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैलाने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने दोनों का चालान कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर क्षेत्र के गांव सिकन्दरपुर निवासी मंजूर हसन पुत्र पीरु हसन ने पुलिस को तहरीर देकर गांव सिकन्दरपुर के सहजान, नफिस पुत्रगण अबरार, जुबैर पुत्र मुर्सलीन उर्फ लोधा, आसिफ पुत्र असलम व अफजाल उर्फ टूरी पुत्र इकबाल समस्त निवासीगण ग्राम सिकन्दरपुर भैसवाल थाना भगवानपुर हरिद्वार द्वारा अवैध हथियार लहराते हुए फायरिंग की करने का आरोप लगाया था। तहरीर में कहा था कि उक्त आरोपियों के इस कृत्य के कारण गांव के लोगो में भय उत्पन्न हो गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए थे। प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया तथा घटनास्थल से सीसीटीवी फुटैज निकाले गए। जिससे कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिली। परिणामस्वरुप पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सैनी धर्मकांटे के सामने गागलहेडी रोड भगवानपुर से आरोपी शहजान पुत्र अबरार, नफीस पुत्र अबरार निवासी सिकन्दरपुर भैंसवाल हरिद्वार को एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।