हरिद्वार। सिडकुल के बहुचर्चित डकैती मामले में फरार चल रहे 10-10 हजार के 3 इनामी अभियुक्तों को पुलिस ने धर दबोचा। जबकि मामले मेे 4 अभियुक्त पहले ही पुलिस गिरफ्त में है।
बीती 8 जनवरी को अज्ञात बदमाशों द्वारा सिडकुल स्थित फाइन ऑटोमेटिव कंपनी में घुसकर वहा मौजूद गार्डों से मारपीट कर उन्हें बंधक बनाकर लाखो की लूट को अंजाम दिया गया था। लूट की इस वारदात के कुछ घंटो बाद ही पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। जिसके बाद मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर एक कबाड़ी के गोदाम में छापा मारकर वहा छिपाकर रखे गए लूट के माल को भी बरामद कर लिया था।
वहीं लूट की इस वारदात मेे शामिल 3 अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर थे। जिनके लगातार फरार होने के चलते एसएसपी अजय सिंह ने इन पर 10-10 हजार का इनाम रखा था। आज रविवार मुखबिर की सूचना पर इन तीनों इनामी अभियुक्तों को 1 तमंचा व 1 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों मेे गुलफाम उर्फ फाना पुत्र शमशाद निवासी ग्राम पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर, शोएब पुत्र शाहीन निवासी उपरोक्त व मोहसीन पुत्र निषाद निवासी उपरोक्त के नाम शामिल है। पुलिस इनकी अपराधिक कुंडली भी खंगाल रही है।


