जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति ) पार्टी द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अपनी जान गवाएं निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए हरिद्वार के प्रेम नगर घाट पर दीपदान किया गया।
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि जन अधिकार पार्टी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करती हैं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों की हत्या भयावह है। यह नृशंस हमला मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध है, जिसकी जितनी निंदा की जाए, वो कम है। इस मुश्किल वक्त में जन अधिकार पार्टी – जनशक्ति पार्टी की संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। हेमा भण्डारी ने कहा कि देश की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी गृह मंत्री की होती है और प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को जनता को जवाब देना होगा कि सुरक्षा व्यवस्था कमजोर क्यों है?
पार्टी के हरिद्वार प्रभारी संजू नारंग एवं जिलाध्यक्ष करण विजय सिंह ने कहा आतंक के खिलाफ सारा देश एकजुट है। सरकार को जम्मू-कश्मीर में ठोस कदम उठाकर, वहां लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी। अब बयानों से काम नहीं चलेगा।हम सरकार को उस क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए।
जन अधिकार पार्टी -जनशक्ति आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हैं और जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ खड़े हैं। हम शहीद हुए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
श्रद्धांजलि देने वालों में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष खालिद हसन और मोहसिन, विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण संध्या, सोनिया, वैशाली, आकाश ऋतूराज, शाहबाज, समीर, आरिफ शमशेद एवं अन्य मौजूद रहे।