हरिद्वार। भगवा धारण कर मोह-माया से दूर रहने का दंभ भरने वाले कथित भगवाधारियों की ठग विद्या अब उनके ही जी का जंजाल बन सकती है। लोगों से मोटी रकम ठगकर ऐश करने वाले कभी भी कानून के जाल में फंस सकते हैं। जिससे उनकी पद प्रतिष्ठा पर आंच आने के साथ जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक तीर्थनगरी हरिद्वार के एक विशिष्ट संत ने एक व्यक्ति को एक बड़े मंत्री व नेता के साथ अपनी फोटो दिखाकर उस पर ऐसा प्रभाव जमाया की मानो जो संत की जुबान से निकला वह कार्य मंत्री जी द्वारा तुरंत ही कर दिया जाएगा। संत के इस प्रभाव में व्यक्ति आ गया। अपने जाल में फंसा देख संत ने नौकरी दिलाने के नाम पर उससे मोटी रकम ऐंठ ली। संत की चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर व्यक्ति ने संत को रकम दे दी।
सूत्र बताते हैं कि जिस मंत्री व नेता का प्रभाव दिखाकर व्यक्ति का उल्लू बनाया गया, यह सब जानकारी उन तक पहुंच गई, जिसके बाद संत की कुण्डली बनना शुरू हो गयी है। इन सब कृत्यों के चलते अभी तक दूसरांें के ग्रह-दोष दूर करने का दंभ भरने वाले संत पर शनि की साढ़ेसाती की दशा लग सकती है। सूत्र बताते हैं कि उक्त संत कई लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठग चुका है। काफी लोग संत की ठग विद्या में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई को खो चुके हैं, किन्तु इस बार संत पर शिंकजा ठीक प्रकार से कसे जाने की चर्चा है। जिसके चलते संत को बड़े घर तक की हवा खानी पड़ सकती है।