हरिद्वार। उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार सत्र 2023-24 में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नई शिक्षा नीति के तहत समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। अब प्रवेशार्थी 30 जून तक समर्थ पोर्टल पर अपना पंजीयन करा सकेंगे। उक्त जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील बत्रा ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के इच्छुक प्रवेशार्थी महाविद्यालय की वेबसाईट पर जाकर समर्थ पोर्टल के लिंक पर जाकर अपना पंजीयन एवं फार्म भरना सुनिश्चित कर लें।
कॉलेज के मुख्य प्रवेश संयोजक डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने समर्थ पोर्टल पर प्रवेशार्थी अपना पंजीयन करने के पश्चात अपने आवेदन पत्र की हार्ड कापी एवं सम्बंधित पत्राजात की छायाप्रति महाविद्यालय के सम्बन्धित काउण्टर पर अग्रिम कार्यवाही हेतु जमा करा दें। उन्होंने बताया कि बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर की मैरिट सूची 03 जुलाई को प्रकाशित की जायेगी।