हरिद्वार। नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद हरिद्वार के मंगलौर निवासी व्यक्ति ने कोतवाली मंगलौर में शिवम पुत्र नाथीराम निवासी गदरगुड्डा थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में तहरीर देकर नाबालिग का पता लगाने और कार्यवाही किए जाने की अपील की थी। शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बाद एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर विवेचक संग टीम गठित कर बालिका को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के प्रयास शुरु किए गए।
गठित टीम ने आरोपी युवक की रिश्तेदारी तथा अन्य सगे संबंधियों की कुण्डली तैयार कर संभावित स्थानों पर मुखबिर तैनात किए। फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर पीडि़ता को झबरेड़ा सहारनपुर रोड से पुलिस ने बरामद करते हुए आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया।
पीडि़ता की बरामदगी के पश्चात मुकदमे में दुष्कर्म व पोक्सो अधिनियम की धाराओं की वृद्धि की गई। पुलिस ने आरोपित का चालान कर उसका चालान कर दिया है।