धनपुरा में युवती से दुष्कर्म, आरोपियों ने छत से फेंका


फेरुपुर चौकी का ग्रामीणों ने किया घेराव, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

विनोद धीमान

हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा में एक युवती के साथ दो युवकों द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि वारदात के बाद आरोपी पकड़े जाने के डर से युवती को छत से झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। घटना का किसी ने वीडियो भी बना लिया।

जानकारी के मुताबिक, बदहवास अवस्था में घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजन युवती को लेकर तुरंत फेरुपुर चौकी पहुंचे, जहां से पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

घटना की खबर फैलते ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों और पीड़िता के परिजन फेरुपुर चौकी के बाहर जुट गए। देखते ही देखते भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग करने लगे।

स्थिति को बिगड़ता देख एसपी देहात शेखर चंद सुयाल और सीओ नताशा सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया।
एसपी देहात ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है और युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *