एक शख्स को साइबर ठगों ने सेक्सटॉर्शन का शिकार बना दिया। आरोपियों द्वारा पीडि़त को सेक्सटॉर्शन कर ब्लैकमेल करने की धमकी देकर लाखों रुपए की ठगी कर डाली गई। पीडि़त की तहरीर के आधार पर अज्ञात गैंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
देहरादून की विवेकानंद कॉलोनी निवासी पीडि़त ने शिकायत दर्ज कराई कि 6 दिसंबर को उसके मोबाइल पर अंजान नंबर से वीडियो कॉल आई। जैसे ही पीडि़त ने कॉल उठाई तो सामने से कॉल करने वाली महिला ने अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। इसके बाद कॉल समाप्त हो गई। अगले दिन पीडि़त को फिर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली के प्रीतमपुरा थाने की एसएचओ बताया।
फोनकर्ता ने पीडि़त को कहा कि एक युवती के साथ अश्लील वीडियो मिला है। अगर वीडियो डिलीट कराना है तो यूट्यूब अधिकारी संदीप से संपर्क करना होगा और फोनकर्ता ने पीडि़त को एक नंबर दे दिया। फोनकर्ता ने धमकी देते हुए कहा कि अगर वीडियो डिलीट नहीं करवाई तो केस दर्ज किया जाएगा। पीडि़त ने दिए गए नंबर पर बात की तो फोनकर्ता ने खुद का नाम संदीप बताया और वीडियो डिलीट करने के लिए खर्चा मांगा। पीडि़त रकम देने के लिए तैयार हो गया।
पहली बार में 22,500 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद दबाव बनाकर कुल 453,000 रुपए ट्रांसफर करवा दिए गए। थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि पीडि़त की तहरीर के आधार पर अज्ञात गैंग के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पीडि़त के मोबाइल पर आए नंबरों और खातों की जांच की जा रही है।

महिला ने वीडियो कॉल पर की अश्लील हरकत, ब्लैकमेल कर लाखों हड़पे


