केदारनाथ धाम सहित आसपास की ऊंची चोटियों पर लगातार हो रही भारी बर्फबारी से केदारनाथ धाम ने बर्फ की चादर ओढ़ ली। जिसे देखकर लगता है मानो स्वयं भोलेनाथ ने खुद को चांदी की चादर से ढक लिया हो। बर्फबारी के इस अद्भुत दृश्यों को विडियो में संजोकर केदारनाथ से गतिमान न्यूज को भेजा गया। आप भी इस अद्भुत नजारे का आंनद ले।