हरिद्वार। उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनावों की घोषणा होने में अब थोड़ा ही समय शेष है। ऐसे में नेता चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए टिकट पाने वाले भी भागदौड़ में लगे हुए हैं। हरिद्वार शहर सीट से अभी तक कन्हैया खेवडि़या और पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने अपनी दावेदारी पेश की है। जबकि नितिन गौतम भी टिकट पाने वालों की दौड़ में शामिल हैं। अब टिकट किसको मिलता है या फिर हरिद्वार सीट पर महिला मैदान में आती है, यह अभी भविष्य के गर्त में छिपा हुआ है।
बावजूद इसके नेताओं की थाह ली जा चुकी है की कौन कितने पानी में है। सूत्र बताते हैं कि पार्टी के चुनावी सर्वे में कन्हैया खेवडि़या सबसे टॉप पर रहे, उसके बाद नितिन गौतम व मनोज गर्ग रहे। इस लिहाज से कन्हैया खेवडिघ्या की दावेदारी अभी तक मजबूत बतायी जा रही है। हालांकि टिकट की दावेदारी भाजपा के कुछ नेताओं को अखर रही है। जिसके चलते कुछ भी संभव है। वहीं हरिद्वार सीट को महिला आरिक्षत कर माता मंगला को चुनाव लड़ाने की चर्चा भी जोरों पर है। इसका मतलब साफ है कि टिकट की दावेदारी करने वालों के हाथों निराशा लग सकती है। देखना दिलचस्प होगा की टिकट किसको मिलता है। और हरिद्वार सीट से किसी महिला को उतारा जाता है या फिर कोई अपना ही चुनाव मैदान में उतारा जाता है।

चुनावी हलचलः सर्वे में कन्हैया खेवडि़या टॉप पर


