इस बार अमृत सिद्धि योग में होगा गंगा अवतरण दिवस

आज ही के दिन मिली थी तीर्थपुरोहितों को गंगा पुत्र की उपाधि
हरिद्वार।
भारतीय प्राच विद्या सोसाइटी कनखल के संस्थापक ज्यातिषाचार्य पं. प्रतीक मिश्रपुरी ने बताया कि गंगा जी का जन्मोत्सव पूरे भारत में वैशाख शुक्ल पक्ष सप्तमी के दिन मान्य होता है। कहा जाता है कि इस दिन माता गंगा ब्रह्म लोक से ब्रह्मा जी के कमंडल से निकलकर, भगवान विष्णु के चरणों को धोती हुए भगवान आशुतोष की जटाओं में आई थी। गंगा जी उत्तर से दक्षिण की ओर जाती हैं। ये मात्र एक अमृत धारा इस धरा पर है, जो के लाखो वर्षों से उत्तर से दक्षिण की ओर जाती है और समाप्त नहीं हुई। उन्होंने कहाकि अन्यथा कोई भी नदी जो दक्षिण की ओर जाती थी वो समाप्त प्रायः हो गई है। इस बार गंगा जी जन्मोत्सव पुष्य नक्षत्र और रविवार 8 मई को होगा, जो की अमृत सिद्धि योग कहलाता है। उन्होंने बताया कि इस दिन कोई भी औषधि यदि गंगा जल में बनाई जाती है वो अमृत का कार्य करती है, तथा तुरंत लाभ देती है। इस दिन गंगा जी में से पत्थर लाकर जो घर में रखता है उसे पुत्र प्राप्ति होती है। इस दिन गंगा जी में दुध चढ़ाने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। यदि इस दिन श्री गंगा जी में दूध, नारियल, पेड़ा, फल वस्त्र चढ़ाने से धन, पुत्र, यश, संपति की प्राप्ति होती है। इसी दिन तीर्थ में रहने वाले तीर्थ पुरोहितों को गंगा पुत्र कहा गया था। ये ही गंगा जी के तीर्थ पर समस्त कर्म काण्ड करने के लिए अधिकृत किए गए थे। राजा भगीरथ के कथानुसार इन तीर्थ पुरोहितों से मिले बिना तीर्थयात्रा पूरी नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *