सब पर भारी पड़ते नजर आ रहे संजय गुप्ता

हरिद्वार। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक संजय गुप्ता इन दिनों सब पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। जिस प्रकार से लोगों की भीड़ संजय गुप्ता के द्वार पर प्रतिदिन देखी जा रही है उसको देखते हुए उनका जलवा किसी मंत्री से कम नहीं कहा जा सकता है। लोग समस्या लेकर आते हैं और उनकी समस्या का निदान भी हो जाता है। जिस प्रकार से प्रतिदिन उनसे मिलने आने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है और उनके काम करने का जो अंदाज है उससे अनुमान लगाया जा सकता है की आने दिनों में संजय गुप्ता कुछ बड़ा करने की तैयारी में जुटे हैं।
प्रदेश में हुए चुनावों के बाद संजय गुप्ता ने जिस प्रकार से अपना ठिकाना कनखल में बनाया और उसके बाद समाजसेवा में वे लगातार सक्रिय हैं। साथ ही स्कूलों में जाकर बच्चों को शॉल, स्वेटर आदि का वितरण करना और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी बिना कुछ कहे बहुत कुछ बयां कर रही है।
सूत्रांे के मुताबिक संजय गुप्ता इस बार यदि सीट सामान्य होती है तो मेयर पद के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर सकते हैं। समाज में भी कुछ दिनों में उनकी अच्छी पैठ बन चुकी है। साथ ही संतों में भी उनकी अच्छी छवि है। और जहां उन्हें कुछ कमी दिखाई दे रही है उसको वह पूरा करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। ग्रामीण परिवेश से जुड़े संजय गुप्ता की जीवनशैली भी कोई हाई फाई नहीं है। कोई भी व्यक्ति उनसे कभी भी मिल सकता है। सर्व सुलभ होने के कारण समाज में उनकी स्वीकार्यता बढ़ती जा रही है। यदि वह हरिद्वार से विधायक या मेयर का चुनाव लड़ते भी हैं तो इसका चुनाव में उनको फायद निश्चित तौर पर पहुंचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *