हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली। सूचना पर मौके पा पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है।
जानकारी के मुताबिक आज सिडकुल क्षेत्र स्थित एकम्स कंपनी के पास स्थित दवा चौराहे पर पेड़ से लटका एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सिडकुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पेड़ से उतवाया।
पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, किन्तु मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले शव की शिनाख्त के साथ की जांच में जुटी है।