शहर का माहौल खराब करने वाले 100 पर दर्ज हुआ मुकदमा, आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस

हरिद्वार। शनिवार की रात कुछ युवकों द्वारा एक युवती पर टीका टिप्पणी करने से उपजा विवाद देर रात होते होते सांप्रदायिक झगड़े में बदलता दिखा। दोनों ओर से लाठी डंडे लिए लोग एक दूसरे के आमने सामने आ गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल मामले को शांत कराया। मामले में पुलिस ने शहर का माहौल खराब करने वाले दोनों पक्षों के 50-50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। विवेचना के बाद अब पुलिस इनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

मालूम हो कि शनिवार रात वाल्मीकि बस्ती की एक युवती पर कुछ युवकों द्वारा टिप्पणी करने से उपजे विवाद के बाद युवती पक्ष की ओर से कई लोग लाठी-डंडे लेकर आरोपी युवकों की ओर दौड़े। आरोपी युवक ज्वालापुर के पावधोई के रहने वाले है जिसके बाद देखते ही देखते पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। बढ़ते उन्माद की सूचना पर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे व किसी तरह से मामला शांत कराया।
रविवार कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने झगड़े में शामिल दोनांे पक्षों के 50 – 50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बीते रात हुए झगड़े की पूरी विडियो पुलिस के पास उपलब्ध है। मामले की विवेचना ज्वालापुर रेल चौकी इंचार्ज सुधांशु कौशिक द्वारा की जा रही हैं। विवेचना के बाद पुलिस अब आरोपियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *