विपक्षी नेताओं के बयान मानसिक दिवालियापन की निशानीः गुप्ता

हरिद्वार। बंगलादेश में तख्ता पलट और पहलवान विनेश फोगाट के ओलम्पिक से बाहर होने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं के आ रहे बयान उनके मानसिक दिवालियापन के द्योतक हैं। अनर्गल बयानबाजी कर विपक्ष देश में अराजकता का माहौल पैदा करना चाहता है। विपक्ष का एक ही मकसद है कि किसी भी प्रकार से उनको सत्ता मिल जाए। यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता व लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।


संजय गुप्ता ने कहाकि बंगलादेश में निर्वाचित सरकार का तख्ता पलट और वहां उत्पन्न हुए हालात दुर्भाग्यपूर्ण हैं। हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार भी निंदनीय हैं। किन्तु देश का विपक्ष बंगलादेश में हिन्दुओं के कत्लेआम पर अभी तक एक शब्द नहीं बोला और न ही उसने हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा की। संजय गुप्ता ने कहाकि अमानवीय कृत्य पर मौन धारण करने वाला विपक्ष देश में बंगलादेश जैसे हालात होने की बात कह रहा है। जिससे विपक्ष की मंशा स्पष्ट होती है कि विपक्ष देश में अराजकता का माहौल पैदा कर यहां की जनता को भड़काने का कार्य कर रहा है। इसका एक ही कारण है कि विपक्ष के नेताओं, जिन्हें जनता चुनाव में नकार चुकी है, किसी भी तरह सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं। उनके लिए देश से बड़ी सत्ता की कुर्सी है। संजय गुप्ता ने कहाकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने भी अपने बयान में कांग्रेस की मनसा का स्पष्ट कर दिया है।


संजय गुप्ता ने कहाकि वहीं ओलम्पिक में पहलवान विनेश फोगाट के बाहर होने पर भी विपक्ष इसे केन्द्र सरकार की साजिश करार दे रहा है। इसका कारण है कि हरियाणा में चुनाव आने वाले हैं और विपक्ष झूठ बोलकर सरकार के खिलाफ माहौल बनाकर सत्ता काबिज करना चाहता है। उन्होंने कहाकि ओलम्पिक के नियमों पर वह लोग बयानबाजी कर रहे हैं, जिन्हें ओलम्पिक के नियम कायदों के संबंध में जानकारी तक नहीं है।


उन्होंने कहाकि विपक्ष पीएम मोदी का विरोध करते-करते इस हद तक आ पहुंचा है की वह अब देश से अधिक अपनी कुर्सी पाने के जुगाड़ में लगा है। उन्होंने विपक्ष के नेताओं की बयानबाजी को उनका मानसिक दिवालियापान करार दिया।
कहाकि देश की प्रबुद्ध जनता समझदार है और विपक्ष के झूठ में आने वाली नहीं है। फिर से जनता विपक्ष को करारा जवाब देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *