अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि के की मौत के बाद उनके शिष्य आनन्द गिरि बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी व उनके बेटे को नरेन्द्र गिरि की मौत मामले मे ंआरोपी बनाया गया है। उसके बाद से तीनों 22 सितम्बर से जेल में बंद हैं। मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आनन्द गिरि की वॉइस सैंपल लेने की सीजेएम कोर्ट प्रयागराज से इजाजत मांगी थी।
इस मामले में आनन्द गिरि के वकीलों के विरोध के बाद कोटै से वॉइस सेंपल की इजाजत दे दी। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद सीबीआई ने नैनी सेंट्रल जेल जाकर आनन्द गिरि की आवाजा का नमूना लिया।
बताया जा रहा है कि सीबीआई ने कोर्ट से कहा था कि आनन्द गिरि से जुड़े कई ऑडियों हैं। जिनकी सत्यता जांचने के लिए आनन्द गिरि की आवाजा का नमूना लेकर मिलान करना आवश्यक है। जिसके बाद कोर्ट ने इजाजत दे दी। सीबीआई टीम ने नैनी सेंट्रल जेल जाकर आनन्द गिरि की आवाज कके नमूने लिए। बता दें कि अभी तक सीबीआई का आनन्द गिरि के खिलाफ कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है। जिस कारण से वह आवाज का नमूना लेकर इस मामले की गुत्थी को सुलझाने को प्रयास कर रही है।


आनन्द गिरि का नैनी सेंट्रल जेल में लिया गया वॉइस सैंपल


