जिला पंचायत अध्यक्षों का सम्मेलन नैनीताल जिले के रामनगर में आयोजित हुआ। सम्मेलन में पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने शिरकत की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्षों ने मंत्री सतपाल महाराज से अपनी-अपनी समस्याएं रखते हुए पंचायतों को मजबूत करने व जिला पंचायत अध्यक्षों को उनके अधिकार दिए जाने की मांग की।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यदि भारत को विश्व गुरु बनाना है तो पंचायतों को मजबूत करना होगा। इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रयासरत है। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष संघ की मांग को पूरा करते हुए कहा कि अब जिला पंचायत अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी और अपर मुख्य अधिकारी की एसीआर लिख सकेंगे। इसके अलावा सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश में कार पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या है। इसको लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों के प्रस्ताव बनाकर भेजें। प्रस्ताव के तहत सरकार उन्हें भूमि उपलब्ध कराएगी। इससे पंचायतें मजबूत होंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत की गई अन्य मांगों पर भी विचार विमर्श कर इन्हें पूरा किया जाएगा।


बड़ी खबरः जिला पंचायत अध्यक्ष अब CDO और ADO की लिखेंगे ACR, मंत्री सतपाल महाराज ने दिए अधिकार
