हरिद्वार। हरिद्वार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भजन-कीर्तन कर अपने प्रत्याशी मदन कौशिक को जीत दिलाने की कामना की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इन दिनों हरिद्वार में हो रहे भजन कीर्तन में भगवान को नहीं बल्कि भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक को जीत दिलाने की कामना की जा रही है। एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं कीर्तन करते हुए दिखाई दे रही हैं। महिलाओं द्वारा किया जा रहा यह कीर्तन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि हरिद्वार विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी मदन कौशिक हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी महाराज से उनकी सीधी टक्कर है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पांचवी बार विधायक का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इस बार दोनों के बीच मुकाबला कड़ा माना जा रहा है।


भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए महिलाओं ने किया भजन-कीर्तन
