हरिद्वार। सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी का शुक्रवार को दिल्ली में अंतिम संस्कार किया गया। शनिवार को उनकी अस्थियां गंगा में प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार लाई जाएंगी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ये जानकारी दी है।
मदन कौशिक ने बताया कि चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका की अस्थियां शनिवार को हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित की जाएंगी। इस दौरान बीजेपी के कई बड़े नेता हरिद्वार में मौजूद रहेंगे।