बिना नंबर की स्कूटी व स्मैक के साथ तस्कर पुलिस ने दबोचा

इलेक्ट्रॉनिक तराजू और मोबाइल बरामद, NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज

विनोद धीमान
हरिद्वार । पथरी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो बिना नंबर की स्कूटी से 18.58 ग्राम अवैध स्मैक लेकर सपेरा बस्ती की ओर जा रहा था। पुलिस ने तस्कर के पास से इलेक्ट्रॉनिक तराजू और मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस ने NDPS एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

थाना पथरी के वरिष्ठ उपनिरीक्षक यशवीर सिंह नेगी ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक लाल रंग की स्कूटी से बिना हेलमेट के आता दिखा। पुलिस को देखकर उसने स्कूटी मोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन स्कूटी फिसलकर गिर गई। युवक ने जेब से एक पन्नी फेंक दी जिसे मौके पर बरामद कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लवनाथ पुत्र शशिनाथ निवासी सपेरा बस्ती, थाना डोईवाला, देहरादून बताया। पन्नी में मौजूद पदार्थ की ड्रग डिटेक्शन किट से जांच की गई तो वह स्मैक पाई गई। वजन करने पर स्मैक की मात्रा 18.58 ग्राम निकली। आरोपी की जेब से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और मोबाइल फोन भी मिला है।

लवनाथ ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह यह स्मैक तनवीर निवासी लंढौरा से खरीदता है और पुड़िया बनाकर ₹500 में बेचता है। पुलिस ने स्कूटी की जांच की तो उस पर नंबर प्लेट नहीं थी और आरोपी वैध कागज़ात भी नहीं दिखा सका।

पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही NDPS एक्ट की धाराओं में हिरासत में लेकर जरूरी कार्रवाई की। बरामद माल को विधिवत सील कर नमूने बनाए गए हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी की वीडियोग्राफी भी कराई गई। पुलिस अब सप्लायर तनवीर की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *