हरिद्वार। उपनगरी कनखल के ज्ञान लोक कॉलोनी निवासी मानस रस्तोगी 35 वर्ष चाइनीज मांझे का शिकार हो गए। चाइनीज मांझे की चपेट में आने के कारण उनके उंगली और गर्दन व अंगूठा, होंठ कट गया।
मानस रस्तोगी को 30 टांके आए हैं। उनकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।