टनकपुर के किरोड़ा नाले के तेज बहाव में एक मैक्स वाहन बह गया। वाहन में कुल नौ लोग सवार थे, निमें से एक महिला की मौत हो गई है। एसडीआरएफ, पुलिस ने रैस्क्यू कर लोगों को निकाला।
घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी पूर्णागिरि मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू कर निकाले गए चार लोगों का उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में इलाज चल रहा है।
उप जिलाधिकारी टनकपुर से प्राप्त सूचना अनुसार अवगत कराया जा रहा है कि प्राप्त सूचना अनुसार वाहन में कुल 9 लोग थे जिसमें से 7 लोगों को निकाल लिया गया है। 2 लोग अभी लापता हैं, जिनकी खोजबीन जारी है।