उक्रांद सत्ता में आयी तो बदलेगी प्रदेश की दिशा और दशाः दिवाकर

उक्रांद की दो दिवसीय बैठक संपन्न
हरिद्वार।
उत्तराखंड क्रांति दल की दो दिवसीय बैठक पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट अध्यक्षता में तरुण हिमालय में संपन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए दिवाकर भट्ट ने कहा कि उक्रांद सभी 70 विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहाकि उत्तराखंड का हित सोचने वाले सभी उत्तराखंड क्रांति दल से जुड़े और आगामी चुनाव में उत्तराखंड की दशा और दिशा बदलने में उत्तराखंड क्रांति दल का सहयोग दें।
काशी सिंह ऐरी ने कहा कि जो सपने शहीदों ने उत्तराखंड बनाते हुए देखे थे उन सभी को उत्तराखंड क्रांति दल पूरा करेगा। कहाकि सत्ता में आने पर हर घर को रोजगार अच्छी सड़कें, पानी, बिजली फ्री दिया जाएगा। कोरोना काल में व्यापारियों ने जो दर्द झेला है उनके लिए ग्रीन बोनस की व्यवस्था की जाएगी।
श्री जनथवाल ने कहा कि अनुशासन में रहकर ही हम आगामी चुनाव को लड़ सकते हैं और जीत हासिल कर सकते हैं। जिला अध्यक्ष राजीव देशवाल कहा कि आगामी जिला पंचायत में हम अपनी पूरी ताकत के साथ सभी प्रत्याशियों को उतारते हुए दमखम से चुनाव लड़ेंगे।
सभा में उपस्थित सभी ने किसान आंदोलन का समर्थन किया। साथ में आंदोलन में जान गवाने वाले सभी किसानों एवं चमोली में आई आपदा में मृतकों को 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में त्रिवेंद्र पवार, पुष्पेश त्रिपाठी, एसएस पाँगती, बीडी रतूड़ी, पीसी थपलियाल, राजेंद्र बिष्ट, प्रमिला रावत, सुरेंद्र कुकरेती, रविंद्र वशिष्ठ, सरिता पुरोहित,चैधरी ब्रजवीर, दीपक गुनियाल, नितिन सैनी, रजनीश सैनी,नसंजय उपाध्याय, राजमोहिनी चैहान, नीरज धीमान, विकास गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *