हरिद्वार। भगवान श्री राम में पावन जन्मोत्व रामनवमीं पर ध्वज शोभायात्रा स्वामी मणिराज पुरी महाराज के संयोजन में देर शाम निकाली गई। शोभायात्रा में जय श्रीराम में उद्घोष से तीर्थनगरी गुंजायमान हो गई। ज्वालापुर कोतवाली से आरम्भ हुई शोभायात्रा हरकी पौड़ी पहुंचकर सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा का शुभारम्भ करते हुए स्वामी मणिराज पुरी महाराज ने कहाकि भगवान श्री राम जन-जन के आराध्य हैं। हमें देश में पुनः राम राज स्थापित करने और देश को विश्व गुरु बनाने के लिए भगवान श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करना होगा। उन्होंने कहाकि अगले वर्ष तक श्रीधाम अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में विराजमान हो जाएंगे, जो की प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरव का दिन होगा।
शोभायात्रा में सैंकड़ों की संख्या में मोटर साइकिल पर सवार होकर श्रद्धालु जय श्रीराम के उद्घोष करते हुए चले। इस अवसर पर स्वामी वेद पुरी, महाराज स्वामी सच्चिदानंद, स्वामी नरेंद्र पुरी, आशु शर्मा समेत सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।