हरिद्वार। जिले में तैनात एक कोतवाल पर महिला कांस्टेबल ने छेड़छाड़ व मानसिक शोषण के आरोप लगाए है। महिला आरक्षी की शिकायत के बाद एसएसपी के आदेश पर आरोपी कोतवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद टिहरी के कैंपटी थाने में महिला कांस्टेबल ने शिकायत कर बताया कि पूर्व मे कैंपटी थाने मे तैनात उपनिरीक्षक अजय शाह द्वारा महिला आरक्षी से छेड़छाड़ पर उसका मानसिक उत्पीड़न किया गया। अजय शाह ज्वाइनिंग के बाद से ही आरक्षी को परेशान करते थे। जिसके बाद पीड़ित महिला आरक्षी ने उनके साथ ड्यूटी करने से भी इंकार कर दिया। इसके बाद से वह उसका मानसिक उत्पीड़न करने लगा तथा रात में फोन कर परेशान करता था। महिला आरक्षी ने उपनिरीक्षक के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी उननिरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी उपनिरीक्षक हरिद्वार जनपद में है तैनात
आरोपी उपनिरीक्षक इन दिनों हरिद्वार जनपद के बुग्गावाला चौकी का चार्ज सम्भाल रहे हैं। उन पर लगाए गए आरोप उनकी भूमिका पर सवाल खड़े कर रहे हैं। साथ ही उनको जनपद मे मिली तैनाती भी अन्य महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहीं हैं। वहीं, ये भी सवाल खड़ा होता है कि क्या उनको पद से हटाया जाएगा।


