पति ने कर्ज नहीं चुकाया तो देनदार पहुंचा घर, पत्नी से की छेड़छाड़ और मारपीट

हरिद्वार। महिला ने एक व्यक्ति पर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। महिला ने जब अपने पति को घटना के संबंध में अवगत कराया तो उसने भी अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। महिला का कहना है कि आरोपी से उसके पति ने उधार की रकम ली थी, उधार की रकम नहीं मिलने पर उसने ये हरकत की है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

रुड़की में एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति ऊर्जा निगम का कर्मचारी है। महिला ने बताया कि बीते दिन वह अपने बच्चों के साथ घर पर अकेली थी। इसी दौरान सतीश नाम का एक व्यक्ति उसके घर पर आया, उसने बताया कि उसके पति ने उससे पांच हजार रुपये की रकम उधार ले रखी है और उसका पति उसके उधार की रकम वापस नहीं कर रहा है। उसने महिला से उधार की रकम वसूल करने की बात कहते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी।

जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसकी जमकर पिटाई कर दी, शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पर आ गए, जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। महिला ने पति के वापस आने पर उसे मामले की जानकारी दी। महिला का आरोप है कि पति ने उलटा उसकी ही पिटाई कर दी। महिला ने आरोप लगाया कि पति ने उधार की रकम उससे ही वसूल कराने की बात कही, महिला ने इस बावत कोतवाली पुलिस से शिकायत की है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *