आरोपः विदेश भागने की फिराक में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष, गिरफ्तारी की मांग

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व मां मंशा देवी मंदिर कथित ट्रस्ट के कथित अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी पर विदेश भागने की फिराक में होने का आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जेपी बड़ोनी ने उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।


रविन्द्र पुरी समेत कई अन्यों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर दर्ज मुकद्में की जांच कर रही जांच अधिकारी प्रियंका भारद्वाज को पत्र देकर मांग की है। पत्र में जेपी बड़ोनी ने कहाकि मां मंनसा देवी मंदिर में फर्जी ट्रस्ट के माध्यम से करोड़ों रुपये की अनियमितता के आरोप में आपराधिक मुकद्में का सामना कर रहे मुख्य आरोपी रविन्द्र पुरी, जो कथित रूप से अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष बताए जाते हैं, विदेश भागने की फिराक में हैं। जिस कारण से उनकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए।


बता दें कि जेपी बड़ोनी की शिकायत पर न्यायालय ने रविन्द्र पुरी पर आपराधिक धाराओं में मुकद्मा दर्ज करने के आदेश पारित किए थे। जिसके बाद से रविन्द्र पुरी जांच का सामना करने से लगातार बचने का प्रयास कर रहे हैं। आरोप है कि वे अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर अब तक तीन जांच अधिकारी भी बदलवा चुके हैं।
जांच अधिकारी को प्रेषित पत्र में श्री बड़ोनी ने आरोप लगाया कि मुकद्में में नामजद रविन्द्र पुरी कथित अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मां मनसा देवी मंदिर कथित ट्रस्ट के स्वंयभू अध्यक्ष मुख्यमंत्री से लेकर महामहिम राष्ट्रपति तक अपना धार्मिक प्रभाव दिखाने का प्रयास कर जांच को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि रविन्द्र पुरी विदेश भागने की तैयारी में हैं, ताकि उन पर दर्ज अभियोग में संचालित जांच बाधित हो सके और जेल जाने से बचा जा सके। वहीं एक अन्य अभियुक्त अनिल शर्मा रविन्द्र पुरी से सांठगांठ कर फर्जी ट्रस्टी बना हुआ है और मंदिर के चंदे से लूट से लगभग 100 करोड़ की सम्पत्ति का मालिक है, जो की रविन्द्र पुरी के साथ ही विदेश भागने की फिराक में है। इस कारण से तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना आवश्यक है, जिससे जांच में बाधा उत्पन्न ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *