हरिद्वार। विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को लक्सर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम गुलजार पुत्र जमील है, जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही मुंडाखेड़ा कलां गांव का निवासी है।
आरोप है कि गुलजार ने मुजफ्फरनगर के युवक को विदेश में नौकरी लगवाने के नाम 6।50 लाख रुपये की ठगी की थी। मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से फर्जी नियुक्ति पत्र और कई दस्तावेज भी पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने इससे पूर्व में भी कई युवाओं को विदेश में नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की है। दरअसल, 12 जनवरी को यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी भूरा पुत्र सरफराज ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें पीडि़त ने बताया कि मुंडाखेड़ा कलां गांव निवासी गुलजार ने उससे 6.50 लाख की ठगी की है। आरोपी ने रुपए हड़पने के बाद उसे फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया था, लेकिन जब उसकी नौकरी नहीं लगी तो उसे ठगी का अहसास हुआ।युवक की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए लक्सर कोतवाली में तैनात एसएसआई अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया।
आरोपी की धरपकड़ के प्रयास में पुलिस जुट गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज आरोपी गुलजार को लक्सर क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से कई फर्जी नियुक्ति पत्र और दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने कहा आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने पहले भी कई युवकों से विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है। आरोपी के बैंक खातों की डिटेल खंगाली जा रही है और जांच की जा रही।