*पुलिस प्रशासन से की चाईनीज मांझा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग
हरिद्वार, 13 जनवरी। प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की चपेट में आए श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन देकर चाईनीज मांझे की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की है। पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि कनखल से हरिद्वार आते समय रामदेव पुलिया समीप चाईनीज मांझा उनकी गर्दन में लिपट आया। शुक्र रहा कि उस समय उन्होंने ठण्ड के चलते गले में शाॅल लपेटा हुआ था। वरना कोई भी अनहोनी हो सकती थी। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि प्रतिबंध होने के बावजूद चाईनीज मांझे की बिक्री जमकर हो रही है। अत्यन्त खतरनाक चाईनीज मांझे की चपेट में आकर रोजाना लोग घायल हो रहे हैं। चाईनीज मांझे में उलझकर पशु पक्षियों की मौत हो रही है।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी, एसएसपी व अन्य अधिकारियों को चाईनीज मांझा बेचने वालों के साथ ही प्रतिबंधित मांझे से पतंग उड़ाने वाले बच्चों के माता पिता पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि केंद्र सरकार को चाईनीज मांझे के देश में आने पर पूरी तरह रोक लगानी चाहिए। प्रतिबंधित मांझा दुकानदारों द्वारा दुकानों के बजाए चोरी छिपे अपने घरों से बेचा जा रहा है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से भी अपील की कि अपने बच्चों और दूसरों का ख्याल रखते हुए बच्चों को चाईनीज मांझे के स्थान पर भारतीय मांझा दिलाएं।