मामला गढ़वाल केंद्रीय विवि गढ़वाल के चौरास स्थित गर्ल्स हॉस्टल का है।जहा बृहस्पतिवार सुबह एक गुलदार आ धमका। जिससे हॉस्टल की छात्राओ सहित पूरे स्टाफ में अफरा तफरी मच गई। वन विभाग ने एहतियातन सभी को हॉस्टल में रहने की हिदायत दी है। फिलहाल पूरे इलाके में वन विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है।
वन विभाग के सर्च ऑपरेशन में टीम को गुलदार के पंजों के निशान मिले हैं। पूरे हॉस्टल परिसर में बड़ी-बड़ी झाडि़यां होने से गुलदार का कहीं पता नहीं चल रहा है। पूरे हॉस्टल परिसर में 6 गर्ल्स हॉस्टल की 380 छात्रायें रहती हैं।
मौके पर पहुंचे कीर्तिनगर रेंज के सहायक रेंजर बीएल आर्य ने कहा कि उनकी टीम पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है। अभी सर्च ऑपरेशन में गुलदार के पंजों के निशान दिखाई पड़े हैं। इलाके की रेकी की जा रही है। गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए इलाके में पिंजरे भी लगाए जा रहे हैं।