हरिद्वार। दहेज की मांग पूरी हो न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीडिता के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित पति, सास व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मखियाली खुर्द गांव निवासी फहीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन तहसीम की शादी रुड़की कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी शमशाद के साथ हुई थी। शादी में उनके स्वजन ने अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इससे संतुष्ट नहीं थे तथा शादी के कुछ समय बाद से ही दहेज को लेकर उसे तरह-तरह से प्रताडि़त करते चले आ रहे थे। इसी बीच विवाहिता ने तीन बच्चों को जन्म दिया। लेकिन इसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोगों की दहेज की मांग जारी रही।
आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल व पांच लाख की नगदी की मांग कर रहे थे। मांग पूरी ने होने पर 30 नवंबर को विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। जिस पर तीन दिसंबर को जब वह अपनी बहन को लेकर उसकी ससुराल गया तो ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उसकी बहन के साथ मारपीट की गई तथा गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। जिस पर वह अपनी बहन को वापस घर लेकर आया।
शिकायत पर पुलिस ने विवाहिता के पति शमशाद सास समीना तथा नंद शहरिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि मामले में पीडिता के भाई की ओर से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।