हरिद्वार। देररात लक्सर-रायसी पर हुए एक्सीडेंट जिसमें ट्रेक्टर सवार ने एक टेम्पो चालक कालू पुत्र पृथ्वी निवासी रायसी को जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे कालू की मौके दर्दनाक मौत हो गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था।
शव के पोस्टमार्टम से वापस आने के बाद मामला उस समय गरमा गया जब पीड़ित परिजनों ने ग्रामीणों संग रायसी पुलिस चौकी पहुंचे और और वहां उन्होंने ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर नहीं पाया। उन्होंने मामले की जानकारी लक्सर पुलिस से करने की कोशिश की तो उन्हें पुलिस की ओर से कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला। गुस्साए परिजनों ने सैकड़ो महिला पुरुषों के साथ शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और आरोपी ट्रेक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
लोगों का कहना है कि जो ट्रैक्टर पुलिस दिखा रही है यह वह ट्रैक्टर नहीं है कब्जे में लिया गया ट्रैक्टर बेहद पुराना है।परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले को रफा दफा करना चाहती है। जब तक पुलिस ट्रैक्टर व उसके चालक को गिरफ्तार नहीं करती तब तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की लेकिन लोग नहीं माने। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पब्लिक को समझाया और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और जाम खुलवाया। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन शव के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए।
लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया था और सड़क पर शव को रखकर जाम लगा दिया था। जिसको अब खुलवा दिया गया है और रास्ते को चालू कर दिया गया है। अभी पीड़ित परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।